Sports

नैनीताल : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अपने दोस्त की जान लेने वाले दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदांत मौर्य, किशन ठाकुर उफर् बबलू निवासी ढालीपुर ढकरानी, विकास नगर, देहरादून और सुरेन्द्र सिंह निवासी सूर्य विनायक, वाडर् नंबर 05, जिला भक्तपुर, कांडमाठू, नेपाल आपस में दोस्त थे। 

तीनों का एक:दूसरे का घर आना जाना रहा है। विगत 20 अप्रैल को आईपीएल में टीम बनाने को लेकर वेदांत और उसके दोस्तों में विवाद उत्पन्न हो गया। आरोप है कि पहले दोनों ने वेदांत के साथ मारपीट की और उसके बाद उस पर तमंचे से फायर कर दिया। उसकी मौत हो गयी। मृतक के चाचा सुशील कुमार मौर्य की शिकायत पर टीपी नगर पुलिस ने किशन उफर् बबलू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत जांच शुरू की। 

उप-निरीक्षक दीपक बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोनों को रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।