स्पोर्ट्स डेस्क: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में होने वाले विस्फोटक मुकाबले के साथ आईपीएल 13 की जंग शुरु हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के पर्व क्रिकेटर रहे इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में एक नया रूप दिखा है। जिसे मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी नहीं देखा।

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान पठान ने कहा, 'आइपीएल से पहले सीएसके कैंप में हमने एक नया दृश्य देखा है, जहां एमएस धौनी विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ है, यह मेरे लिए कुछ नया है।, क्योंकि मैंने उनके साथ इतने सालों तक क्रिकेट खेला है, चाहे वह भारतीय टीम के लिए हो या सीएसके के साथ टी20 लीग में है।'

इरफान ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें कभी भी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा। इसका कारण है कि उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे लगता है कि कुछ लेग स्पिनर गेंदबाज थी, इसलिए वह नए गेंदबाजों की जांच करने की कोशिश कर रहे होंगे, लेकिन यह देखना अच्छा है कि वह अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि माही के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने आइपीएल के पिछले 12 सीजन में कुल 190 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3,215 रन बनाए हैं और उनका औसत 42.20 का रहा है। धौनी ने आइपीएल में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन साल 2013 में बनाए थे।