Sports

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम को टी20 क्रिकेट की मौजूदा शैली के साथ तालमेल बिठाने के लिए और सतर्कता बरतनी होगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बावजूद सीएसके जीत हासिल करने में नाकाम रही और अंक तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है। 


रायुडू ने कहा कि यह सीएसके के लिए सबसे मुश्किल स्थिति है, लेकिन एक बड़ी सीख भी। अगर आप पुरानी उपलब्धियों पर रुकते हैं और भविष्य की ओर नहीं देखते, तो ऐसा ही होता है। अब वे खेल के साथ विकसित होने को लेकर बहुत सतर्क होंगे। एमएस धोनी ने भी माना है कि खेल आगे बढ़ चुका है और मुझे यकीन है कि वह अगले सीजन के लिए टीम तैयार करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने बल्लेबाजी में ब्रेविस और म्हात्रे जैसे उभरते सितारे देखे, जो सकारात्मक संकेत हैं। कभी-कभी, ऐसी हार एक टीम को जगा देती है और याद दिलाती है कि खेल हमेशा बड़ा होता है। बुनियादी बातों पर ध्यान देना और विनम्र रहना जरूरी है।


आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की 30 रनों की पारी और डेवाल्ड ब्रेविस का फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू में 42 रन बनाना रहा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने सीएसके की बल्लेबाजी की लगातार कमजोरियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शॉट चयन में कोई भ्रम नहीं है, लेकिन बल्लेबाज पर्याप्त शॉट्स नहीं खेल रहे। वे जरूरत से ज्यादा समय ले रहे हैं। रायुडू ने आगे कहा कि टीम में बदलाव की जरूरत थी और अब हम अगले सीजन के लिए एक तरह का ट्रायल रन देख रहे हैं। सीएसके मौजूदा स्क्वॉड के ज्यादा खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रख पाएगा, शायद सात या आठ खिलाड़ी ही रिटेन हों।