Sports

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत का यह गेंदबाज आमतौर पर की जाने वाली तेज गेंदबाजी के मायनों से हट कर है। तेज गेंदबाज बुमराह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। और उन्‍होंने वहां शानदार प्रदर्शन किया है।
PunjabKesari
लिली का मानना है कि कहा, 'मुझे लगता है कि बुमराह रोचक गेंदबाज़ हैं। वह काफी शॉर्ट रन अप के साथ आते हैं। वह पहले चलते हैं और फिर शॉर्ट रन अप से गेंद फेंकते हैं। उनके हाथ सीधे रहते हैं। उनकी गेंदबाजी किसी भी किताब में नहीं सिखाई जा सकती। इसलिए वह मुझे अपने समय के एक और गेंदबाज की याद दिलाते हैं, जो हम सभी से अलग था, वो हैं जैफ थॉमसन।'
PunjabKesari
बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टेस्ट में भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले पर लिली ने कहा कि भारत से इस समय अच्छे तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह देखना अच्छा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ तेज गेंदबाजों की बात नहीं है भारत इस समय अच्छे तेज गेंदबाज निकाल रहा है।'