Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कभी न भूलने वाला सीजन होगा। पहले तो गौतम गंभीर की घर वापसी से टीम के लिए थोड़ी उम्मीद बंधी थी। कोलकाता को दो टाइटल दिलाने वाले कप्तान गंभीर ने यह कहा भी था कि वह दिल्ली इसीलिए वापस आ रहे हैं ताकि अपनी होम टीम को आईपीएल टाइटल दिला सकें। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल ऊलट। मैच दर मैच दिल्ली का प्रदर्शन खराब होता चला गया। स्थिति इतनी बुरी हो गई कि गंभीर को कप्तानी छोडऩी पड़ी। टीम प्रबंधन ने इसके बाद श्रेयस अय्यर को कप्तान बना दिया। हालांकि अय्यर की कप्तानी में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच तो नहीं सकी लेकिन उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो कि गजब की कैटेगिरी में आ सकता है। 
दरअसल, इस सीजन में दिल्ली जीती तो सिर्फ चार गेम ही हैं लेकिन इन चार गेम में उन्होंने जिन-जिन टीमों को हराया वह आईपीएल कप जीत चुकी हैं। दिल्ली ने सबसे पहले मुंबई इंडियंस को हराया था जोकि आईपीएल टाइटल तीन बार जीत चुकी है। इसके बाद उन्होंने केकेआर को हराया जो दो बार आईपीएल विनर रह चुकी है। तीसरा मैच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से जीता जोकि दो बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी है। चौथा मैच उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से जीत लिया जोकि आईपीएल का पहला टाइटल अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।