Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का 34वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कैपिटल्स जीत हासिल कर एक बार फिर टाॅप पर पहुंचना चाहेगा। दूसरी तरफ चेन्नई अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए प्लेऑफ के लिए अपनी मौजूदा स्थिति को मजूबत करने के इरादे से उतरेगी। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबलों के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है जिसने 22 में से 15 मैच जीते हैं। वहीं दिल्ली को मात्र 7 मैचों में विजय मिली है। 

दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी आईपीएल मैच 

पिछले मैच की बात करें तो दिल्ली ने चेन्नई पर 44 रन से जीत दर्ज की थी और वह सीएसके के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। दुबई में 25 सितम्बर को खेले गए मैच के दौरान पृथ्वी शाॅ ने 43 गेंदों पर 64 रन जबकि कगिसो रबाडा ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए थे। 

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और वह अंक तालिका में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली ने 8 में से 6 मैच जीते हैं। तीन बार की चैम्पियन टीम सीएसके की हालत इस बार पतली दिखाई देती है जो 8 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। 

पिछले पांच मैच ([डीसी और सीएसके) 

दिल्ली - दिल्ली को पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत मिली है। 

सीएसके - वहीं चेन्नई को पिछले पांच मैचों में 2 में ही जीत मिल पाई है। 

दिल्ली और चेन्नई की टीम के बेस्ट परफ़ॉर्मर 

सबसे ज्यादा रन 

1. फाफ डु प्लेसिस (सीएसके) - 307

2. श्रेयस अय्यर (डीसी) - 298

3. शिखर धवन (डीसी) - 258

4. शेन वॉटसन (सीएसके) - 241 

सबसे ज्यादा विकेट्स 

1. कगिसो रबाडा (डीसी) - 18

2. एनरिच नॉर्टजे (डीसी) - 10

3. सैम क्यूरन (सीएसके) - 9

4. शार्दुल ठाकुर (सीएसके) - 8