Sports

नई दिल्ली : न्यूलैंड के मैदान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरुआत दी। 1-1 की बराबरी पर चल रही तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में डेविड वार्नर ने अपने टी-20 करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने न्यजूीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि टी-20 में अभी सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा आगे चल रहे हैं। देखें रिकॉर्ड-


टी-20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर
25 - रोहित शर्मा, भारत
24 - विराट कोहली, भारत
18 - डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
17 - मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
17 - पॉल स्टर्लिंग, जिम्बाब्वे

बता दें कि मैच के दौरान डेविड वार्नर ने अपने साथी एरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट की पार्टनरशिप का एक और रिकॉर्ड बना दिया। वार्नर और फिंच टी-20 में तीसरी बार शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं। खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार यह कारनामा किया। देखें रिकॉर्ड-

ऑस्ट्रेलिया बनाम साऊथ अफ्रीका : उच्चतम साझेदारी

161 डेविड वार्नर - ग्लेन मैक्सवेल, जोहानिसबर्ग 2016 (चौथी विकेट)
120 डेविड वार्नर - एरोन फिंच, केप टाउन 2020 (पहली विकेट)
99 माइक हसी - शेन वाटसन, कोलंबो 2012 (दूसरी विकेट)