दानझाऊ , चीन ( निकलेश जैन ) में चल रहे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती भी भाग ले रहे है । विश्वनाथन आनंद और पेंटाला हरीकृष्णा जे बाद विदित ही तीसरे एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिनकी रेटिंग 2700 अंको से अधिक है । प्रतियोगिता मे शीर्ष चीनी खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के चुनिन्दा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है । फिलहाल चार राउंड के बाद चीन के हाउ वाङ ,यू यांगी , वे यी और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट 2.5 अंको पर खेल रहे है और सभी ने फिलहाल एक जीत और तीन ड्रॉ के परिणाम हासिल किए है ।
विदित के उपर है वापसी का दबाव – 2017 से 2018 मे तेजी से अपनी विश्व रैंकिंग में सुधार कर रहे विदित के लिए यह साल अभी तक अच्छा नहीं रहा है और वह ताजा एशियन में टॉप सीड होने के बाद भी विश्व कप में जगह नहीं बना सके थे । प्रतियोगिता में फिलहाल चार राउंड में विदित को 1 जीत रूस के इनरकेव एर्नेस्टो के खिलाफ मिली है जबकि दो हार का सामना करना पड़ा है उन्हे रूस के अर्टेमिव व्लादिसलाव और चीन के यू यांगी से हार का सामना करना पड़ा था । जबकि एक मुक़ाबला मिश्र के अमीन बासेम से उन्होने ड्रॉ खेला है । विदित के लिए यह टूर्नामेंट में अच्छा करना इसीलिए भी जरूरी है क्यूंकी उन्हे 2707 की अपनी रेटिंग में सुधार करते हुए फीडे स्विस चैंपियनशिप के पहले अपनी लय पाना ही होगा साथ ही अगले वर्ष होने वाले शतरंज ओलंपियाड के लिए भी उन्हे अपनी रेटिंग बेहतर रखनी होगी ।
अब तक के सभी परिणाम राउंड के अनुसार
Round 1
Round 2
Round 3
Round 4
Standings after Round 4