खेल डैस्क : आईपीएल 2024 सीजन से पहले शुरू हुए एक विवाद के कारण सारा अली खान के कारण सोशल मीडिया पर रियान पराग फिर से ट्रोल हो रहे हैं। एक लाइवस्ट्रीम के दौरान अनजाने में पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री दिख गई थी जिसमें उन्होंने सारा अली खान और अनन्या पांडे की हॉट वीडियोज ढूंढी थी। यह घटना क्रिकेट फैंस ने देखी और वायरल कर दिया। इस कारण पराग को ट्रोलिंग और मीम्स का सामना करना पड़ा। पराग पहले तो चुप रहे लेकिन बाद में जब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी और व्यक्ति का लेपटॉप इस्तेमाल कर रहे थे। मामले को बिना मतलब बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
इसी बीच आईपीएल 2025 के तहत गुवाहाटी के मैदान पर चेन्नई बनाम राजस्थान मैच से पहले रंगारंग सेरेमनी करवाई गई। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान परफार्म करने पहुंची। गुवाहाटी पराग का घरेलू मैदान है। ऐसे में सारा जब यहां आई तो पराग की ट्रोलिंग शुरू हो गई। फैंस ने उनपर जमकर मीम्स और चुटकुले चलाए। मैच में रियान का प्रदर्शन भी स्तरीय रहा। वह राजस्थान के लिए पहले तीन मैचों के लिए कप्तान थे और चेन्नई के ऊपर ऐतिहासिक जीत में उन्होंने दर्ज की। मैच के दौरान भी वह प्रभावी रहे। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 37 रन तो बनाए ही साथ ही साथ फील्डिंग करते हुए शिवम दुबे का शानदार कैच भी पकड़ा जिससे पूरा मैच पलट गया। पराग की अच्छी परफार्मेंस का सोशल मीडिया यूजर्स ने सारा की मौजूदगी को ही जिम्मेदार माना।
ऐसा रहा मैच
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चेन्नई ने टीम में दो बदलाव किए हैं कुरेन की जगह ओवरटन के अलावा विजय शंकर की वापसी हुई है। वहीं राजस्थान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने नीतीश राणा के 36 गेंदों पर 81 तो रियान पराग के 37 रनों की बदौलत 182 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका लगा जब रचिन रवींद्र 0 पर आऊट हो गए। इससे चेन्नई की रन गति थम गई। बता दें कि साल 2020 के बाद से चेन्नई ने कभी 175 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया था और यह आंकड़ा उनपर भारी भी पड़ा। आखिरी ओवरों में धोनी और जडेजा के क्रीज पर रहने के बावजूद उन्हें 6 रन से हार झेलनी पड़ी।