Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने मंगलवार को दावा किया कि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (Alex Hales) में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच से स्वदेश लौटने से पहले संभवत: घातक कोविड-19 कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण देखे गए थे। राजा ने लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। 

एलेक्स हेल्स में कोरोना वायरस के लक्षण के लक्षण हैं या नहीं

PunjabKesari
पीएसएल को इस महामारी के कारण सेमीफाइनल से पहले ही स्थगित कर दिया गया है। हेल्स लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। वह पाकिस्तान में वायरस के प्रकोप के कारण इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों के साथ पहले ही स्वदेश लौट गए थे। राजा ने कहा, ‘मुझे जैसा पता चला है कि उसका अभी परीक्षण होना है लेकिन मैं नहीं जानता कि उसमें कोरोना के लक्षण हैं या नहीं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि हमें बेहद सतर्क होना होगा और इस समस्या से निबटने के लिये सामान्य तौर तरीके अपनाएं।' 

कोरोना वायरस के कारण पीएसएल 2020 स्थगित

PunjabKesari
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने भी कहा कि लीग में भाग लेने वाले एक विदेशी खिलाड़ी को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया था। खान ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया कि और वह अभी पाकिस्तान में है या नहीं। गौरतलब है कि खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। पीएसएल का नाकआउट चरण शुरू हो गया था जिसमें सेमीफाइनल मैच मंगलवार को लाहौर में खेले जाने थे। पीसीबी ने आधिकारिक हैंडिल से ट्वीट किया, ‘एचबीएल पीएसएल 2020 स्थगित। बाद में खेली जायेगी। आने वाले समय में तफ्सील से जानकारी दी जाएगी।'