Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसनेन के गावा स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दाैरान बल्लेबाज क्रिस लिन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लिन ने ने 1 चाैके आैर 4 छक्के की मदद से 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इस दाैरान उनके बल्ले से 108 मीटर लंबा छक्का निकला जिसे सब देखते ही रह गए।

खलील को पड़ा यह छक्का
आॅस्ट्रेलिया की पारी का 8वां ओवर तेज गेंदबाज खलील अहमद फेंकने आए। सामने लिन खड़े थे। खलील ने ओवर की चाैथी गेंद गुड लेंथ पर फेंकी जिसे लिन ने खड़े-खड़े बाउंड्री के बाहर भेज दिया। वहीं दर्शकों के बीच बैठे एक फैन ने गेंद को एक हाथ से लपक लिया तो दूसरी तरफ खलील को कप्तान विराट कोहली हाैसला देने के लिए उनके पास आ गए।

देखें छक्के का वीडियो-

खूब की खलील की पिटाई
इस ओवर में लिन ने खलील की खूब पिटाई की। उन्होंने 21 रन बटोरे जिसमें 3 छक्के 1 सिंगल आैर एक डबल का स्कोर रहा। लिन की पारी की बदाैलत आॅस्ट्रेलिया भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रहा।