Sports

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने गुरुवार को कहा कि अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना करियर के विकल्प के रूप में इस ‘खूबसूरत खेल’ से जुड़ने के पीछे उनकी प्रेरणा थे। माराडोना का बुधवार रात दिल का दौरा पड़ने से 60 साल की उम्र में निधन हो गया। इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए भूटिया ने कहा कि वह हमेशा से उनकी तरह ही फुटबॉल खेलना चाहते थे।

Football

भूटिया ने कहा कि मैंने जब से फुटबॉल देखना शुरू किया तब से वह मेरे लिए सबसे प्रेरणादायी खिलाड़ियों में से एक थे। मैं उन्हें खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ और उनके जैसा बनना चाहता था। उन्होंने कहा कि सिर्फ उनके कारण ही मैं गीले और कीचड़ भरे मैदान में खेलने के लिए सुबह जल्दी उठ जाता था। मैं माराडोना से प्रेरित था क्योंकि मैं उनकी तरह खेलना चाहता था। निश्चित तौर पर मेरे करियर में उनका बड़ा असर रहा।