Sports

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष फुटबालर सुनील छेत्री ने राष्ट्रीय महिला टीम की खिलाड़ियों को देश में 2022 में होने वाले एशियाई कप के लिये तैयारियों के दौरान अपने खेल के हर छोटे पहलू पर गौर करने के लिये कहा है। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने पिछले महीने पुष्टि की कि भारत 2022 में महिलाओं की महाद्वीपीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इसकी तिथियों और मैच स्थलों की अभी घोषणा नहीं की गयी है। 

छेत्री ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की विज्ञप्ति में कहा, ‘यह शानदार अवसर है कि वे (भारतीय महिला खिलाड़ियों को) एशिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ इस तरह के उच्च स्तर के टूर्नामेंट में खेलेंगी। आप इस तरह के स्तर पर खेलना चाहते हो।' उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे अभी टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दें। अपने खेल के हर छोटे पहलू पर गौर करें और उसमें सुधार करने की कोशिश करें। गेंद पर आपका नियंत्रण, तेजी, गोल बचाने की कला, शॉट जमाना, शरीर का अतिरिक्त वजन घटाना इन सबके लिये तैयारियां अभी से शुरू हो जानी चाहिए।' 

छेत्री ने कहा, ‘एक बार जब आप खुद को हर तरह से तैयार कर लेते हो तो फिर टूर्नामेंट शुरू होने पर उसका पूरी तरह से लुत्फ उठाओ। आपको महाद्वीपीय स्तर पर खेलने का मौका हमेशा नहीं मिलता और आप इस क्षण का पूरा आनंद लो यह महत्वपूर्ण है।'