Sports

मालमो , स्वीडन ( निकलेश जैन ) विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल होने और देश के नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद भारत के अर्जुन एरिगैसी को दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट में अब लगातार मौका मिल रहा है । अर्जुन नें  दुनिया के प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक तेपे सिगमन शतरंज के 29वें संस्करण में पहले राउंड में विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की है । अर्जुन नें सफ़ेद मोहरो से केटलन ओपनिंग में 30 चालों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ही अर्जुन को विश्व रैंकिंग में 2 स्थान का सुधार करते हुए पांचवें स्थान पर पहुँच गए है । पहले दिन के अन्य मुकाबलों में जर्मनी के विन्सेंट केमर नें वर्तमान विश्व जूनियर चैंपियन फ्रांस के मार्क एंड्रिया मौरिज़्जी को हराया , उक्रेन के अंटोन कोरोबोव नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक को पराजित कर उलटफेर किया तो नीदरलैंड के निल्स ग्रंडेलीयूस और फीडे के पीटर स्वीडलर नें आपस में आधा अंक बांटा । कुल सात राउंड के इस टूर्नामेंट का आयोजन 27 अप्रैल से 3 मई 2024 तक स्वीडन के माल्मो में आयोजित किया जाएगा।