Sports

पुणेः आईपीएल टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स को धोकर अपने नाम खास रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 13 ओवर में 150 रन ठोक डाले। यह चेन्नई का इतने ओवरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले भी चेन्नई टीम राजस्थान को दिन में तारे दिखा चुकी है। 2010 के सीजन में चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर ही राजस्थान के खिलाफ 13.5 ओवर में 150 रन बनाए थे। वहीं 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ खेले गए एक मैच में 13.1 ओवर में 150 रन पूरे किए थे। 
PunjabKesari
वाटसन के कहर से बने रन
चेन्नई के लिए रनों की रफ्तार बढ़ाने में ओपनर शेन वाटसन ने अपना गियर बदला। वाटसन के साथ अंबाती रायुडू आए। दोनों ने आते की आक्रामक शाॅट खेलने शुरू किए आैर पहले विकेट लिए 4.3 ओवर में 50 रन जोड़ डाले। फिर राडुयू(12) के आउट होने के बावजूद भी बल्लेबाजों ने रनों की गति बढ़ाई रखी आैर 13 ओवर में टीम का स्कोर 150 तक पहुंचाया। 150 रनों में 83 रन वाटसन के शामिल रहे। इसके अलावा सुरेश रैना ने 46 आैर धोनी के 5 रनों का योगदान रहा। वाटसन ने इस मैच में 57 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली। जिसकी बदाैलच चेन्नई टीम राजस्थान के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही।