Sports

नॉर्वे , ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पीड चेस के क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है । उन्होने प्ले ऑफ के दूसरे दिन हुए प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में ईरान के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को बेहद एकतरफा मुक़ाबले मे मात देते हुए 24- 5 के भारी अंतर से पराजित किया । अब क्वाटर फाइनल में मेगनस कार्लसन के सामने होंगे भारत के निहाल सरीन को मात देने वाले फ्रांस के मकसीम लागरेव ।

नियम के अनुसार सबसे पहले कार्लसन और परहम के बीच 90 मिनट के दौरान 5 +1 मिनट के कुल 9 मुक़ाबले हुए जिसमें मेगनस नें 6.5-2.5 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली इस दौरान 5 मुक़ाबले उन्होने जीते ,3 ड्रॉ रहे जबकि 1 मैच परहम नें जीता ।

इसके बाद दूसरे चरण में 60 मिनट तक 3-1 मिनट के मुक़ाबले खेले गए और इस बार मेगनस कार्सलन बेहद ही आक्रामक हो गए और उन्होने कुल खेले गए 8 मुकाबलो में 7 जीत लिए और एक ड्रॉ रहा मतलब स्कोर के कार्लसन 14 - 3 हो गया । 

अंतिम चरण में 30 मिनट तक 1+1 मिनट के 12 मुकाबलों हुए जिसमें कार्लसन नें 10 और परहम नें 2 मुक़ाबले जीते और कुल स्कोर रहा 24-5 । वैसे अब तक स्पीड चेस में हुए किसी भी बड़े मुक़ाबले में यह सबसे बड़ा जीत का अंतर रहा ।