Sports

प्रोविडेंस : अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप के लिए ड्वेन ब्रावो को गेंदबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ना काफी अच्छा रहा क्योंकि वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर ने उनका काम आसान कर दिया। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के नौ रन पर पांच विकेट के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज (76) और इब्राहिम जादरान (70) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की ठोस सोझदारी से अफगानिस्तान ने युगांडा को यहां 125 रन से हराया। अफगानिस्तान की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए ट्रॉट ने ब्रावो को श्रेय दिया जो उनके अनुसार टीम के गेंदबाजों के रवैये में बदलाव लाए। 

ट्रॉट ने मैच के बाद कहा, ‘डीजे (ड्वेन ब्रावो) का टीम से जुड़ना शानदार रहा। खिलाड़ी के रूप में काफी अनुभव रखने वाले बेहतरीन कोच का होना (बहुत बढ़िया है) जबकि इस प्रारूप में उसे फ्रेंचाइजी क्रिकेट का भी काफी अनुभव है।' उन्होंने कहा, ‘उनके जैसे खिलाड़ी के कोच के रूप में टीम से जुड़ने से आपका काम बहुत आसान हो जाता है और इससे इससे कोचिंग भी बेहतर होती है, विशेषकर गेंदबाजों के साथ।' 

युगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर आउट हो गई। टीम भले ही अपने पहले टी20 विश्व कप मैच में हार गई हो लेकिन कप्तान ब्रायन मसाबा सकारात्मक पहलुओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे थे। मसाबा ने कहा, ‘हमारे लिए बहुत खास पल, अपना राष्ट्रगान सुनना और विश्व कप में अपना झंडा देखना।' उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में पहला मैच, बहुत घबराहट थी इसलिए इससे बाहर निकलकर अच्छा लगा। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा। हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'