Sports

नयी दिल्ली : भारत के 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप टीम के सदस्य बोरिस सिंह थांगजाम को गुरूवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया। इस तरह वह सक्रिय फुटबॉलरों में पॉजिटिव आने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इम्फाल के 20 साल के बोरिस 2017 में अंडर-17 विश्व कप में भारत के तीन में से दो मैचों में खेले थे जिसकी मेजबानी देश ने की थी। उन्हें मणिपुर में पृथकवास में रखा गया है।

बोरिस के करीबी रिश्तेदार ने इम्फाल से कहा- ‘बोरिस कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं, उनका नाम उन लोगों की नयी सूची में हैं जिन्हें पॉजिटिव पाया गया है। वह पृथकवास में रहेंगे। बोरिस इस समय इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बागान में हैं। उन्होंने 2018 में एटीके से करार किया था, इससे पहले वह दो साल तक अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज में थे।

वह भारत की उस अंडर-20 टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2018 में स्पेन में कोटिफ टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।