Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विदर्भ के ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे के पांच विकेट की मदद से इंडिया रेड ने शनिवार को इंडिया ग्रीन को पारी और 38 रन से शिकस्त देकर दिलीप ट्रॉफी खिताब अपनी झोली में डाला। ऐसे में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस युवा खिलाड़ी अक्षय वाखरे के प्रदर्शन की तारीफ की। 

PunjabKesari
दरअसल, अक्षय वखारे की जमकर तारीफ करते हुए भज्जी ने ट्वीट में कहा, 'अक्षय वखारे ने पिछले कुछ सालों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गेंद के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। वह लगातार दो साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में भी सफल रहे हैं। इंडिया ग्रीन के खिलाफ कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 देकर पांच विकेट लिए। हरभजन ने आगे कहा, 'अपनी टीम के लिए एक और चैम्पियनशिप जीतना। अभी आपको लंबा सफर तय करना है। भारतीय टेस्ट टीम आपको बुला रही है।'

आपको बता दें कि इंडिया ग्रीन की दूसरी पारी काफी खराब रही, जिसमें उसने सलामी बल्लेबाज कप्तान फैज फजल (10) और अक्षत रेड्डी (33) के विकेट जल्दी खो दिए। मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड 44 (80 गेंद, छह चौके) रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।अक्षय वखारे ने प्रभावशाली गेंदबाजी की, जिससे इंडिया ग्रीन के बल्लेबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिए। वखारे के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 38 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।