Sports

बर्मिंघमः इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। इस दाैरान स्टोक्स ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड करते ही अपने नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया। क्या है वो रिकाॅर्ड आइए जानें-
PunjabKesari

स्टोक्स ने भारत की पारी के 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक को आउट किया। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे हो गए। स्टोक्स के 100 विकेट के अलावा 2579 रन भी हैं आैर यह उनका 43वां मैच था। स्टोक्स अब सबसे कम मैचों में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले आैर 100 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 
PunjabKesari

दो खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
आॅलराउंडर स्टोक्स ने इस मामले में अब दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है। यह दो खिलाड़ी हैं- आॅस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी कीथ मिलर आैर विंडीज के गारफील्ड सोबर्स। इन दोनों खिलाड़ियों ने 48 मैचों में 2500 रन आैर 100 विकेट पूरे किए थे। 
PunjabKesari

कम मैचों में 2500 रन आैर 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी-
शाकिब अल हसन- 37 मैच
ट्रेवर गोडार्ड- 40 मैच 
टोनी ग्रिएग- 40 मैच
बेन स्टोक्स- 43 मैच
गारफील्ड सोबर्स- 48 मैच 
कीथ मिलर- 48 मैच