खेल डैस्क : बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे डेविड वार्नर (David Warner) दो कारणों के चलते चर्चा में रहे। पहला उन्होंने अपनी टीम के लिए 66 गेंदों पर 88 रन बनाए लेकिन उसके बावजूद उनकी टीम हार गई। दूसरा पारी के दौरान एक शॉट लगाते हुए उनका बल्ला टूट गया। यह बल्ला वार्नर के सिर पर भी जा लगा। यह घटना थंडर की पारी के चौथे ओवर में सामने आई जब वार्नर ने हरीकेन के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की फुल लेंथ गेंद पर जोरदार ड्राइव की। जैसे ही वार्नर ने मिड-ऑफ पर शॉट लगाने में गलती की, गेंद के संपर्क में आने के बाद उनका बल्ला हैंडल से टूट गया। इसके बाद बल्ले के घूमने की गति ने वार्नर के बल्ले को पीछे खींच लिया और बल्ला उनके सिर पर लगा। देखें वीडियो-
ऐसा रहा मुकाबला
सिडनी के लिए सैम कोन्स्टास 4, मैथ्यू 9 रन ही बना पाए। एक छोर पर खडे़ डेविड वार्नर ने धीमी शुरूआत के बाद रफ्तार पकड़ी। उन्हें ओलिवर 17 और सैम बिलिंग्स 28 का सहयोग मिला। वार्नर ने 66 गेंदों पर सिर्फ 7 चौकों की मदद से 88 रन बनाए और स्कोर 164 रन तक ही पहुंचा। हॉबर्ट के लिए मिचेल ने 6 गेंदों पर 13 और मैथ्यू वेड ने 5 गेंदों पर 13 रन बनाए। चार्ली वाकीम ने 16 तो निखिल चौधरी ने 23 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया। हॉबर्ट के लिए टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। डेविड का एक सिक्स तो स्टेडियम से बाहर जाकर गिरा। इसी तरह क्रिस जॉर्डन ने भी 18 रन बनाए और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
होबार्ट हरिकेन्स : मिशेल ओवेन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बेन मैकडरमॉट, चार्ली वाकिम, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, बिली स्टैनलेक, पीटर हत्जोग्लू
सिडनी थंडर : डेविड वार्नर (कप्तान), सैम कोनस्टास, ओलिवर डेविस, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, जॉर्ज गार्टन, डैनियल क्रिश्चियन, टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, मोहम्मद हसनैन