Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ब्रिसबेन के कप्तान जिम्मी पियरसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट झटक कर सही साबित किया। लेकिन होबार्ट को सबसे बड़ा झटका मुजीब उर रहमान ने दिया। रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत होबार्ट टीम के 5 बल्लेबाजों को आउट किया और टीम को 150 रन पर ऑलआउट कर दिया।

मुजीब उर रहमान ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान को मुजीब ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और उन्हें आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके कीमो पॉल को खुद की गेंद पर कैच आउट कर उन्हें वापस भेजा। मुजीब ने आखिर को ओवरों में बोलेंड और पार्कर को बिना खाता खोले आउट कर होबार्ट की टीम को 150 रन पर ऑल आउट करने में मदद की। मुजीब ने अपने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। 

19वें ओवर में इस तरह ली हैट्रिक

पहली गेंद - कीमो पॉल कैच आउट
दूसरी गेंद - वाइड
तीसरी गेंद - पार्कर बोल्ड
चौथी गेंद - बोलैंड 

बिग बैश लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन

लसिथ मलिंगा 6-7 
ईश सोढ़ी 6-11 
डैन क्रिस्चियन 5-14 
मुजीब उर रहमान 5-15 
शॉन एबट 5-16 
पीटर सिडल 5-16