नार्थ साउंड : वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों केमार रोच और काइल मेयर्स ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश को 101 रन पर पवेलियन लौटा दिया। बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चाय तक अपने छह विकेट 76 रन तक खो दिए। बांग्लादेश के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए। ओपनर तमीम इकबाल ने 29 रन बनाए। जबकि हसन जॉय, शांटो, मोमिनुल खाता भी नहीं खोल पाए।
बांगलादेश की ओर से सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन ही कुछ देर रात क्रीज पर टिक पाए। उन्होंने 67 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए और अपनी टीम को 100 रन पार करवाने में मदद की। बांगलादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। विंडीज की ओर से तेज गेंदबाज केमर रोच ने आठ ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि जेडन सील्स ने 33 रन देकर तीन तो एल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए। काइल मायर्स भी 10 रन देकर दो विकेट निकालने में सफल रहे।