स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने रावलपिंडी के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के तहत बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में अपनी टीम को 237 रन के टारगेट तक पहुंचने के लिए शतक लगाया और टीम को जीत दिलाने के साथ ही पाकिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दीं। न्यूजीलैंड अगर आज मैच हार जाता तो पाकिस्तान के पास आगे बढ़ने का एक चांस होना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। बहरहाल, बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए कप्तान नजमुल शान्तो के 110 गेंदों पर 77 और जाकिर अली के 45 रनों की बदौलत 236 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। विल यंग 0 तो विलियमसन 5 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन रचिन रविंद्र ने 112 तो टॉम लैथम ने 55 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
बांग्लादेश : 236-9 (50 ओवर)
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद शंटो और तनजीद हसन (24) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। ब्रेसवेल ने तनजीद को मिडविकेट पर केन विलियमसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। मेहदी हसन मिराज (13) भी कुछ खास नहीं कर पाए। तौहीद हृदय ने 7 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम भी पांच गेंद में दो रन बनाकर ब्रेसवेल का शिकार हो गए। कप्तान शंटो ने डीप स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। महमूदुल्लाह (04) भी इसके बाद ब्रेसवेल की गेंद पर ओरोर्के को कैच दे बैठे जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन हो गया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस बीच 21 ओवरों में 86 खाली गेंद खेली। ओरोर्के ने शंटो को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। जाकिर और रिषाद हुसैन (26) ने इसके बाद टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:- क्या इस हसीना से पक गई हार्दिक पांड्या की खिचड़ी, देखने पहुंची IND vs PAK मैच
यह भी पढ़ें:- 60 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, भारतीय बल्लेबाजी पर रहा फोकस
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली अभी 10 या 15 शतक और बनाएंगे : नवजोत सिद्धू का दावा
न्यूजीलैंड : 240/5 (46.1 ओवर)
न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। विल यंग पहले ही ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। चौथे ओवर में केन विलियमसन भी 5 रन बनाकर नाहिद राणा के शिकार हो गए। इसके बाद रचिन रविंद्र के साथ मिलकर ड्वेन कॉनवे ने मैच को संभाला लेकिन 16वें ओवर में ड्वेन भी 30 रन बनाकर आऊट हो गए। इस बीच रचिन रविंद्र ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रचिन ने 105 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रन बनाए। वह रिशाद का शिकार हो गए लेकिन तब तक वह न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति तक पहुंचा चुके थे। इस बीच टॉम लैथम भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। वह 65 रन बनाकर रन आऊट हो गए। लैथम आऊट हुए तो ग्लेन फिलिप्स (21) क्रीज पर आ गए। उन्होंने स्ट्राइक को रोटेट करना जारी रखा। माइकल ब्रेसवेल (11) ने उनका बाखूबी साथ दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड : विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के