Sports

बेंगलुरू : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि जनवरी में ओडिशा में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा टीम के लिए अपनी ताकत और कमजोरियों के आकलन का अच्छा मौका है। भारत की 23 सदस्यीय टीम शनिवार को 5 मैचों की श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गई।

 

विश्व कप अगले साल 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। हरमनप्रीत ने कहा कि यह हमारे लिए खुद को परखने का अच्छा मौका है। हमें पता चल जायेगा कि विश्व कप से पहले हम कहां पर हैं।

 

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया खिताब के प्रबल दावेदारों में से है और उनके खिलाफ खेलने से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी । हम 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से आस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। आस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर हम रोमांचित हैं। भारतीय टीम 26 और 27 नवंबर के बाद 30 नवंबर, तीन और चार दिसंबर को मैच खेलेगी।