Sports

लाहौर : आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की शानदार तेज गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहल पारी में 134 रन से पिछड़ गई। चाय के बाद पाकिस्तान ने 7 विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिए। आखिरी 4 विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए। कमिंस ने 56 रन देकर 5 और स्टार्क ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए थे।
उस्मान ख्वाजा 7 और डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 391 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 268 रन बनाए। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (81) और अनुभवी अजहर अली (78) कल के स्कोर एक विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को एक विकेट पर 170 रन तक ले गए। आस्ट्रेलिया को पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली। कप्तान पैट कमिंस के शानदार रिटर्न कैच पर अजहर की साढे पांच घंटे की पारी का अंत हुआ जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट के लिए 21वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने शफीक (81) को पवेलियन भेजा। शफीक ने 228 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाए। उन्होंने अजहर के साथ साढे चार घंटे डटकर 150 रन की साझेदारी की। अपने शहर लाहौर में पहली बार खेल रहे अजहर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए।

उनसे अधिक रन यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद युसूफ (7530) ने बनाए हैं। चाय के बाद पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 40 गेंद के भीतर लिए। नई गेंद से दो ही ओवर फेंकने वाले स्टार्क ने आखिरी सत्र में फवाद आलम (13) और मोहम्मद रिजवान (1) के विकेट लिए। पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके। कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 67 रन बनाए। कमिंस ने साजिद खान, नोमान अली और हसन अली को दो ओवरों के भीतर पवेलियन भेजा। वहीं स्टार्क ने बाबर को पगबाधा आउट किया और 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड किया।