Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज अपने संभावित टेस्ट डेब्यू की तैयारी में हैं और इस युवा गेंदबाज की पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जमकर तारीफ की है। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोटों ने मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले कंबोज को भारतीय टीम में शामिल करने का रास्ता साफ कर दिया। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि सीरीज के आखिरी से पहले वाले मुकाबले में कंबोज की जगह प्रज्ञा कृष्णा को चुना जाना चाहिए, लेकिन अश्विन ने कंबोज और जहीर खान और जसप्रीत बुमराह जैसे भारत के महान गेंदबाजों के बीच समानताएं बताई हैं। 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, 'इंग्लैंड की यह टीम, आमने-सामने, कौशल के मामले में भारत की बराबरी नहीं कर पाएगी। सिराज और बुमराह की गेंदबाजी को देखते हुए अगर आप अंशुल कंबोज को शामिल करते हैं, तो मैं कह सकता हूं कि यह एक गंभीर गेंदबाजी आक्रमण है। लोग कहेंगे कि उन्होंने खेला नहीं है, लेकिन वह ए दौरे पर थे। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। वह लंबे स्पैल गेंदबाजी करने के आदी हैं और इंग्लैंड में आपको इसकी जरूरत होती है। वह सिराज और बुमराह के लिए एक बेहतरीन विकल्प होंगे। प्रसिद्ध भी एक विकल्प हैं, लेकिन मैं अंशुल को चुनना पसंद करूंगा।'

अश्विन और कंबोज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए टीम के साथी थे। उस समय अश्विन को कंबोज को करीब से देखने का मौका मिला था। इस तेज गेंदबाज के बारे में अपनी राय साझा करते हुए अश्विन ने कहा कि इस तेज गेंदबाज में योजना के अनुसार गेंदबाजी करने और अच्छा प्रदर्शन करने की अद्भुत क्षमता है। 

अश्विन ने कहा, 'अंशुल कंबोज के बारे में एक अच्छी और सराहनीय बात यह है कि वह योजना को समझते हैं। 30-40 टेस्ट और उससे ज़्यादा खेलने वाले कई गेंदबाज भी योजनाओं को नहीं समझते। वे बस यही कहते हैं कि मैं अपनी क्षमता का प्रदर्शन करूंगा, अपने खेल का आनंद लूंगा, मैं यहां खुलकर खेलने के लिए हूं वगैरह। एक है योजना को समझना, और दूसरा है अपनी योजना को उसी तरह लागू करना। कई गेंदबाजों में यह क्षमता नहीं होती।' 

उन्होंने आगे कहा, 'अंशुल योजनाओं को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि मध्यक्रम में कैसे लागू करना है। यह गुण ज़्यादातर तेज गेंदबाजों में नहीं होता। जहीर खान उनमें से एक थे। वह कमाल के थे। हाल के दिनों में जस्सी (बुमराह) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो योजनाओं को समझते हैं और उन्हें बखूबी लागू करते हैं। अंशुल इसी तरह के गेंदबाज हैं। मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा क्योंकि कौशल एक बहुत ही अलग चीज है।'