नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) नई दिल्ली। शतरंज की दुनिया में भारत के युवा सितारों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। इसी वर्ष सऊदी अरब के रियाध में होने वाले ई स्पोर्ट्स विश्व कप के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी नें अपना स्थान पक्का कर लिया है । चेसडॉट कॉम क्लासिक के प्ले इन चरण में भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और प्रग्गनानंधा रमेशबाबू ने शानदार खेल दिखाया ।
चैम्पियंस चेस टूर का यह दूसरा और अंतिम क्वालिफाइंग चरण है, जिसमें कुल 118 ग्रैंडमास्टर्स ने भाग लिया। इसमें नौ राउंड का स्विस टूर्नामेंट और फिर मैच प्ले राउंड खेला गया।
फेडोसीव ने किया स्विस चरण पर कब्ज़ा
रूस के जीएम व्लादिमीर फेडोसीव ने 7.5/9 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए सीधे प्लेऑफ में जगह बनाई। अब वे प्लेऑफ में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश के खिलाफ खेलेंगे। प्रग्गनानंधा रमेशबाबू ने स्विस चरण में 6.5 अंक बनाए और फिर मैच प्ले में ग्रिगोरी ओपारिन को हराकर प्लेऑफ में पहुंच गए।
अर्जुन एरिगैसी ने डेनियल डुबोव को रोमांचक मैच में हराकर ई स्पोर्ट्स विश्व कप की टिकट पक्की की।
निहाल सरीन ने स्विस चरण में तेज़ रफ्तार खेल दिखाते हुए 6.5 अंक बटोरे, हालांकि उन्हें मैच प्ले में डेनिस लाजाविक से हार झेलनी पड़ी।विदित गुजराती, जिन्होंने एक समय स्विस चरण में बढ़त बनाई थी, उन्हें मैच प्ले में लेवोन अरोनियन से शिकस्त मिली। एम. प्रणेश ने भी टॉप सितारे फबियानों करूआना को कड़ी चुनौती दी, लेकिन निर्णायक क्षणों में चूक गए।