Sports

सैंटियागो : चिली और अर्जेंटीना पुरुष हॉकी टीमों ने यहां पुरुष पैन अमेरिकन कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत कर भारत में 2023 में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। चिली ने पहली बार विश्व कप में शिरकत करेगा, जबकि अर्जेंटीना 14वीं बार टूर्नामेंट खेलेगा। मेजबान चिली ने शुक्रवार को अमरीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 0-0 से बेनतीजा रहने के बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल कर पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। 

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने कनाडा को 5-2 से रौंद कर विश्व कप क्वालीफिकेशन हासिल की। दोनों टीमें अब रविवार को 2022 पैन अमेरिका कप खिताब के लिए भिड़ेंगी। अर्जेंटीना ने पिछले 2017 संस्करण के फाइनल में कनाडा को 2-0 से हरा कर तीसरा पैन खिताब अमेरिकन कप खिताब अपने नाम किया था।