Sports

फ्लमसरबर्ग : भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने आखिरी के छह होल में तीन बर्डी लगाकर एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह फ्लमसरबर्ग लेडीज ओपन में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रही। ‘लेडीज यूरोपियन टूर एक्सेस सीरीज (एलईटीएएस) के तहत खेली गई प्रतियोगिता में उन्होंने शुरुआती दो दौर में 70 और 69 का कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 210 का रहा।
प्रतियोगिता में भाग ले रही अन्य भारतीयों में वाणी कपूर ने तीसरे और आखिरी दौर में पार 72 का कार्ड खेला और वह दो अंडर 214 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर रही। एलईटीएएस में पहली बार खेल रही दुर्गा निट्टूर (72) सात ओवर 223 के स्कोर के साथ संयुक्त 54वें जबकि अश्मिता सतीश (77) संयुक्त 58वें स्थान पर रही।

NO Such Result Found