Sports

खेल डैस्क : अंडर 19 ट्राईनेशन सीरीज के तहत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम को जीत दिलाने में अर्शिन कुलकर्णी का हरफनमौला प्रदर्शन बड़ा कारण रहा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 67 और स्टीव स्टोल्क ने 46 रन बनाकर स्कोर 240 तक पहुंचाया था। जवाब में टीम इंडिया ने आदर्श सिंह के 66, अर्शिन कुलकर्णी ने 91 तो अविनाश ने 60 रन बनाकर 41वें ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।

 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए ठोस शुरूआत की थी।  लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और स्टीव स्टोल्क ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में ही 93 रन बनाए थे। स्टीव ने 27 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया। उनका विकेट गिरते ही भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कर ली।खास तौर पर आराध्य शुक्ला और सौमी पांड्ये शानदार रहे। उन्होंने क्रमश: 4 और 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यक्र में रिचर्ड ने 19, डिवान ने 18 तो ओलिवर ने 19 रनों का योगदान दिया। अंत में मोकोइना ने 36 गेंदों पर 28 रन बनाकर स्कोर 240 तक पहुंचा दिया। 


भारत के लिए सौमी और अराध्य शुक्ला के अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी की। कुलकर्णी ने 8 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी तेजतर्रार शुरूआत की। आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पहले विकेट के लिए 22.4 ओवर में 117 रन बनाए। आदर्श ने 70 गेंदों पर 66 रन बनाए। इसके बाद अर्शिन ने अरावली अविनाश के साथ  मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। अर्शिन शतक से चूक गए। वह 106 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। वहीं, अविनाश ने 56 गेंदों पर 60 रन बनाकर टीम को 41वें ओवर में जीत दिला दी। अपनी हरफनमौला परफार्मेंस के कारण अर्शिन कुलकर्णी प्लेयर ऑफ द मैच बने।