Sports

सेंट लुईस ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकफील्ड कप क्लासिकल शतरंज सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें अपने नाम कर लिया है , साथ ही उन्होने अपने खेल जीवन में पहली बार ग्रांड चैस टूर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है । अंतिम राउंड में अलीरेजा नें भारत के आर प्रज्ञानन्दा से आसान ड्रॉ खेलते हुए 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , इसके साथ ही उन्होने सिंकीफील्ड कप के विजेता के तौर पर 1 लाख डॉलर और ग्रांड चैस तौर के विजेता के तौर पर कुल मिलाकर करीब 3 लाख 24 हजार डॉलर अपने नाम किए । अंतिम राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरि को हराकर यूएसए के फबियानों करूआना नें 5.5 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया और 2 लाख 34 हजार डॉलर अपने नाम किए । अंतिम राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए 5 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर फ्रांस के मकसीम लागरेव नें तीसरा स्थान हासिल किया और इतने ही अंक बनाकर उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव चौंथे स्थान पर रहे , 4.5 अंक बनाकर यूएसए के वेसली सो , भारत के गुकेश और प्रज्ञानन्दा सयुंक्त पांचवें स्थान पर रहे । 3.5 अंक बनाकर रूस के यान नेपोमनिशी , चीन के डिंग लीरेन और 3 अंक बनाकर नीदरलैंड के अनीश गिरि अंतिम तीन स्थानो पर रहे ।