Sports

लौडरहिल: वेस्टइंडीज को दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रन से हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के लिए मुकाबले में जीत पहली प्राथमिकता है। 

PunjabKesari
मैच के बाद विराट ने कहा, ‘यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प था, जैसा कि मैंने मैच से पहले कहा था कि पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिहाज से काफी अच्छी है। इस पिच पर नयी गेंद काफी बेहतरीन ढंग से आ रही थी। हमने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी पैठ बनाए रखी।' 

PunjabKesari
कप्तान ने कहा, ‘रवींद्र जडेजा और क्रुणाल पांड्या ने अंत में अच्छी पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 160 रन से ज्यादा का स्कोर करने में कामयाब रही। हालांकि हमने जिस तरह की शुरुआत की थी टीम 180 के स्कोर तक पहुंच सकती थी। लेकिन अंत में पिच धीमी हो गई।' उन्होंने कहा, ‘टीम के लिए मैच जीतना पहली प्राथमिकता है लेकिन सीरीज कब्जा करने से कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया सकता है। हमारे लिए जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीतने से टीम का मनोबल बढ़ा है।'