Sports

बेल्फास्ट : अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (50) और राशिद खान (31) की विस्फोटक पारियों की बदौलत आयरलैंड को चौथे टी20 में 27 रन से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। अफगानिस्तान ने सोमवार को वर्षाबाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 132 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड 105 रन ही बना सकी। 

आयरलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाते हुए 13 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की बदौलत 24 रन की पारी खेली। हजरतुल्लाह जाजई (5), इब्राहीम जादरान (1) और कप्तान मोहम्मद नबी (5) के जल्दी आउट होने के बावजूद नजीबुल्लाह और राशिद की जोड़ी ने आक्रामक रवैया अपनाया। 

 

दोनों के बीच 18 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हुई। नजीबुल्लाह ने चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 50(24) रन की पारी खेली जबकि राशिद ने एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 31(10) रन बनाए। 11 ओवर में 133 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने सर्वाधिक 41(27) रन बनाए, जबकि किसी और आयरिश बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। डॉकरेल ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। 

अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद मलिक ने दो ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद खान और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट झटके और आयरलैंड 11 ओवर में 105 रन पर ऑल-आउट हो गई। इसी के साथ पांच मैचों की शृंखला 2-2 पर बराबर हो गई है। सीरीज के विजेता का फैसला बुधवार को खेले जाने वाले पांचवें और निर्णायक मैच से होगा।