Sports

खेल डैस्क : अफगानिस्तान ने हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे को 232 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। यह रनों के लिहाज से अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। सेदिकुल्लाह अटल (104) की शतकीय और अब्दुल मलिक (84) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 54 रन पर ऑल आऊट हो गई। जिम्बाब्वे का यह अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे न्यूनतम टोटल भी रहा। जिम्बाब्वे की फारूकी, उमरजई और नवीद जादरान की स्विंग और सीम के आगे कमजोरी उजागर हो गई। बेन कुरेन के दुर्भाग्यशाली रन-आउट को छोड़कर, बाकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए।

 

AFG vs ZIM, Zimbabwe vs Afghanistan, fazalhaq Farooqi, AM Ghazanfar, Sediqullah Atal, जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, फजलहक फारूकी, एएम गजनफर, सेदिकुल्लाह अटल

 

अफगानिस्तान : 286/6 (50 ओवर)
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक की सलामी जोड़ी बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की। 35वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने अब्दुल मलिक (84) को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने अजमतउल्लाह ओमरजई (5) को भी आउटकर पवेलियन भेज दिया। तीसरे विकेट के रूप में रहमत शाह (1) रन बनाकर आउट हुए। 43वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने सेदिकुल्लाह अटल को भी अपना शिकार बना लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 128 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। 49वें ओवर में मोहम्मद नबी (18) रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में इकराम अलीखिल (5) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (29) रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 286 का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से एन न्याम्हुरी ने 3 विकेट लिए। ट्रेवर ग्वांडू ने 2 बल्लेबाज को आउट किया।  

 

 

जिम्बाब्वे : 54 (17.5 ओवर)
जिम्बाब्वे ने पहले ही ओवर में बेन (0) का विकेट गंवा दिया। मारुमानी 3 तो डियोन मायर्स 1 ही रन बना पाए। कप्तान क्रेग इरविन से जिम्बाब्वे को उम्मीदें थीं  लेकिन वह 11 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर ही पवेलियन की ओर लौट गए। मध्यक्रम में सीन विलियमस और सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे को संभालने की कोशिश की। सीन ने 18 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 16 और सिकंदर रजा ने 32 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। ब्रियान 0, न्यूमैन 1, रिचर्ड 8, ग्वांडू और मापोसा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान के लिए फारूखी ने 15 रन देकर 2 विकेट लीं। गजनफर ने 9 रन देकर 3 विकेट लीं। इसके अलावा नवीद जादरान ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे :
बेन कुरेन, तादिवानाशे मारुमानी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, न्यूमैन न्यामहूरी, रिचर्ड नगारावा, टिनोटेंडा मापोसा, ट्रेवर ग्वांडू
अफगानिस्तान : सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, नवीद जादरान, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी