खेल डैस्क : अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज ने शारजहा के मैदान पर अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए शतक जड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जब अफगानिस्तान की टीम 245 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब गुरबाज ने 120 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रन बना दिए। 46वां मैच खेल रहे गुरबाज का यह वनडे करियर में 8वां शतक है। वह अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले प्लेयर हैं। देखें आंकड़े-
वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक
8 शतक : रहमानउल्लाह गुरबाज (46 पारी)
6 शतक : मोहम्मद शहजाद (84 पारी)
5 शतक : इब्राहिम जादरान (33 पारी)
5 शतक : रहमत शाह (112 पारी)
2 शतक : करीम साद्दिक (22 पारी)
2 शतक : नवरोज मंगल (48 पारी)
2 शतक : मोहम्मद नबी (146 पारी)
22 साल की उम्र में सबसे ज्यादा वनडे शतक
8 - रहमानुल्लाह गुरबाज
8 - सचिन तेंदुलकर
8 - क्विंटन डी कॉक
7 - विराट कोहली
6 - बाबर आजम
6 - उपुल थरंगा
ऐसा रहा मुकाबला
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए तंजीद और सौम्य सरकार के कारण सधी हुई शुरूआत की। लेकिन जाकिर हसन 4 और तौहीद के 7 के विकेट गिरने से बांग्लादेश का स्कोर 72 रन पर चार विकेट हो गया। मध्यक्रम बल्लेबाज और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 119 गेंदों पर 66 तो महमदुल्लाह ने 98 गेंदों पर 98 रन बनाकर स्कोर 244 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए अहमतुल्लाह ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में अफगानिस्तान की मजबूत शुरूआत रही। ओपनर गुरबाज ने 120 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। उन्हें अर्धशतक लगाने वाले उमरजजई का भरपूर सहयोग मिला। एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन उमरजजई टिक रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : तंजीद हसन, सौम्या सरकार, जाकिर हसन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), नसुम अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नांगेयालिया खारोटे, फजलहक फारूकी