Sports

ताशकेंत , उज्बेकिस्तान ( निकलेश जैन ) भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन नें लंबे समय बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए ताशकेंत इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है , अधिबन एक समय 2700 रेटिंग को पार करने वाले भारत के पांचवें शतरंज खिलाड़ी बने थे और पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन कर चलते 2535 रेटिंग अंको पर पहुँच गए थे । अधिबन नें इस टूर्नामेंट में छठे वरीय खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत की पर उन्होने अपराजित रहते हुए 7.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , अधिबन नें अंतिम तीन राउंड में दूसरे वरीय हमवतन एसपी सेथुरमन , तीसरे वरीय कजक्सितान के रिनात जुमाबयेव और नौवे वरीय स्वीडन के सिवुक विताली को मात देते हुए शानदार अंदाज में खिताब जीता , इस दौरान उन्होने 2729 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 21 अंक रेटिंग में जोड़ते हुए खुद को 2556 की रेटिंग पर पहुंचा दिया है । यूएसए के तिमूर गैरव 7 अंक बनाकर दूसरे और कज़ाकिस्तान के अजमत उटेगालिएव 6 अंको पर अपने बेहतरीन टाईब्रेक के चलते तीसरे स्थान पर रहे ।