अहमदाबाद ( निकलेश जैन ) 44वीं राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रेल्वे की बी नें अपने नाम करते हुए एक बार फिर टीम शतरंज में अपना दबदबा साबित किया , रेल्वे बी नें 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 16 मैच अंक और 27 गेम अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया ,

पाँच ग्रांड मास्टरों से सजी इस टीम में विग्न्रेश एनआर , सायान्तन दास , विसाख एनआर , मित्रभा गुहा और श्याम निखिल पी नें शानदार प्रदर्शन किया । एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नें भी 16 मैच अंक हासिल किए पर वह 25.5 गेम अंक के कारण दूसरे स्थान पर रही जबकि 15 मैच अंक बनाकर रेल्वे ए टीम तीसरे स्थान पर रही ।
महिला वर्ग में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सात में से सात मुक़ाबले जीतकर 14 मैच अंक के साथ एकतरफा अंदाज में खिताब जीतनें में सफल रही , टीम में पद्मिनी राऊत , मैरी अन गोम्स , ईशा कारवाड़े , निशा मोहता और विश्वा वासनवाला नें टीम को बड़ी जीत दिलाई , 11 मैच अंक के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया दूसरे और आंध्र प्रदेश की टीम 10 मैच अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही ।