Sports

कोलकाता ( निकलेश जैन ) में 07 फरवरी से 11 फरवरी के दौरान हो रही 39वीं राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 7 के बाद टॉप सीड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ( पीएसपीबी ) पुरुष और महिला वर्ग दोनों में अपना दबदबा साबित करते हुए एकल बढ़त बना ली है पुरुष वर्ग में पीएसपीबी  नें पहले  शीर्ष पर चल रही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआई )को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली और उसके बाद रेल्वे ए को हार का स्वाद चखा कर अपनी बढ़त बरकरार रखी है और अब उन्हे खिताब जीतने से रोकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है । 

राउंड 6 में पहले उन्होने सबसे आगे चल रही एएआई को 2.5-1.5 से पराजित किया और जीत के हीरो रहे वर्तमान नेशनल चैम्पियन अरविंद चितांबरम जिन्होने श्याम सुंदर को पराजित किया अन्य तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इस तरह पीएसपीबी नें एएआई को बढ़त से बेदखल कर दिया । राउंड 7 में पीएसपीबी नें रेल्वे ए को इसी अंतर से मात दी और इस बार जीत के नायक रहे कप्तान सूर्य शेखर गांगुली जिन्होने वर्तमान कॉमनवैल्थ चैम्पियन पी कार्तिकेयन को इंग्लिश ओपेनिंग में हराकर टीम की जीत का रास्ता बनाया और अन्य तीन मैच ड्रॉ रहने से पीएसपीबी की रेल्वे ए पर यह खास जीत रही । 

राउंड 7 के बाद अंक तालिका पुरुष वर्ग 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 1 PSPB 8 7 1 0 15 0 23,5 76 208,0
2 4 Air India 8 5 3 0 13 0 22,0 79 199,0
3 2 Airport Authority of India 8 6 0 2 12 2 21,5 81 196,0
4 7 Alekhine Chess Club - A - 8 6 0 2 12 0 22,5 67 178,0
5 6 Bengal Red 8 5 1 2 11 0 23,0 76 196,5
6 5 Railways SPB - B 8 5 1 2 11 0 22,5 75 179,5
7 3 Railways SPB - A 8 5 1 2 11 0 21,5 79 195,0
8 9 L I C 8 4 2 2 10 0 19,5 70 147,0
9 8 All Orissa CA 8 5 0 3 10 0 19,0 73 145,0
10 15 Madhya Pradhesh CA 8 5 0 3 10 0 19,0 63 114,5
11 14 Alekhine Chess Club - B 8 5 0 3 10 0 19,0 62 126,5
12 11 Telangana SCA 8 5 0 3 10 0 18,5 68 130,5
13 23 Services SCB 8 4 1 3 9 0 18,5 62 106,5
14 17 All Bihar CA - B 8 4 1 3 9 0 18,0 58 106,0
15 21 Osmania University 8 4 1 3 9 0 17,5 56 95,0
16 20 Andhra Pradesh SA - B 8 4 1 3 9 0 17,0 65 114,0
17 12 All Marathi CA - A 8 4 1 3 9 0 17,0 64 111,5
18 13 Tamil Nadu SCA 8 4 1 3 9 0 16,0 68 109,5
19 25 All Bihar CA - C 8 4 1 3 9 0 16,0 58 89,5
20 10 Bengal Blue 8 3 2 3 8 0 16,0 66 118,0


PunjabKesariऔर अब जब सिर्फ दो राउंड बाकी है पीएसपीबी को मजबूत टीमों में सिर्फ रेल्वे बी से मुक़ाबला खेलना बाकी है । 7 राउंड के बाद पीएसपीबी 6 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 13 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रही है । उनके पीछे 11 अंक के साथ रेल्वे बी और एयर इंडिया ,10 अंको के साथ एएआई , एलआईसी ,उड़ीसा चल रहे है । 

महिला वर्ग में अब पीएसपीबी का विजेता बनना साफ नजर आ रहा है और पीएसपीबी अपने सभी 5 मैच जीतकर 10 अंको के साथ सबसे आगे चल रही है और उसने लगभग सभी प्रमुख टीमों एयर इंडिया , एलआईसी ,एएआई को पराजित कर दिया है और ऐसे में उनके लिए आने वाले मैच अपेक्षाकृत आसान नजर आ रहे है और उनका खिताब जीतना तय नजर आता है । दूसरे स्थान पर 7 अंको के साथ एएआई और एयर इंडिया चल रहे है । 

राउंड 6 के बाद अंक तालिका ( महिला वर्ग  ) 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 1 PSPB 6 6 0 0 12 0 20,0 38 121,0
2 2 Air India 6 4 1 1 9 1 17,0 40 100,0
3 3 Airport Authority of India 6 4 1 1 9 1 16,5 41 95,0
4 6 L I C 6 4 0 2 8 0 15,5 38 73,0
5 9 U P CSA 6 3 1 2 7 0 14,0 30 45,0
6 4 Bengal Tigresses 6 3 0 3 6 0 14,5 38 66,5
7 5 Tamil Nadu 6 3 0 3 6 0 12,0 41 47,0
8 8 Rising Bengal 6 3 0 3 6 0 11,0 37 47,0
9 7 All Bihar CA 5 2 0 3 5 0 12,0 29 35,5
10 11 All Marathi CA 6 2 1 3 5 0 11,5 30 38,0
11 13 Himachal Pradesh 5 2 0 3 5 0 11,0 27 28,0
12 10 TCF, Kolkata 5 2 0 3 5 0 10,5 30 31,5
13 12 Ranga Reddy District 5 1 0 4 3 0 6,0 26 8,5
14 15 Ranga Redy DIstrict Juniors 5 1 0 4 3 0 5,0 31 12,0
15 14 Himachal Pradesh - A 5 0 0 5 1 0 3,5 23 13,0