Sports

माइहोफेन,औस्ट्रिया ( निकलेश जैन ) 37वीं यूरोपियन क्लब शतरंज चैंपियनशिप के पांचवें दिन भारत के सितारो से सजी दो प्रमुख टीम सर्बिया की नोवी साद और रोमानिया की सुपरबेट के बीच एक महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेला गया जिसमें नोवी साद 4.5-1.5 के बाद अंतर से जीतने मे सफल रही । नोवी साद की और से पहले बोर्ड पर भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने खेल जीवन में पहली बार 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के खिलाफ बाजी जीती ।

देखे इस जीत का विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

वहीं दूसरे बोर्ड पर नोवी साद के लिए भारत के विदित गुजराती नें लगातार पांचवें मैच को जीतकर अद्भुत प्रदर्शन किया । विदित नें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित किया और इसके साथ ही एक बार फिर विश्व के टॉप 20 में जगह बनाने के करीब पहुँच गए है ।

देखे इस जीत का विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

सुपरबेट से खेल रहे भारत के डी गुकेश नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा से बाजी ड्रॉ खेली ।

वहीं स्लोवेनिया के ताजफ़ून क्लब से खेलते हुए भारत के अर्जुन एरिगासी नें जर्मनी के विरेनहेम क्लब से खेल रहे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव से तो निहाल सरीन नें उक्रेन के यूरी क्र्यवोंरुचको से बाजी ड्रॉ खेली ।