Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों यानि कि तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में पीएम के मोदी की अपील के बाद खेल जगत के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के फैसले पर खुलकर समर्थन किया।  

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, जैसा कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री @ नरेन्द्रमोदी जी ने अभी घोषणा की थी, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से शुरू हो रहा है। मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर काम करें। 🙏🏼 #SocialDistancing Covid 19 का एकमात्र इलाज है।

वहीं स्पिनर आर अश्विन ने भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की और कहा कि, 3 हफ्ते हैं बस, आपको घर पर ही रहना है. एक जिम्मेदार नागिरक की तरह रहकर इस फैसले को मानें नहीं तो आप 20 साल पीछे चले जाएंगे।

वहीं हरभजन सिंह ने भी कहा कि हमारी जिंदगी के लिए ये बेहद जरूरी फैसला था. एक नागिरक के तौर पर, हमारे बेटे, बेटियां, माता, पिता, पति, पत्नी, भाई और बहन सभी लोगों को ये जिम्मेदारी निभानी होगी।