Sports

सैंट लुईस , यूएसए ( निकलेश जैन )  भारतीय महिला टीम की बेहद महत्वपूर्ण सदस्य ग्रांड मास्टर द्रोणावल्ली हरिका नें यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में चल रहे चौंथे कैरन्स कप शतरंज के आठवे राउंड में सबसे आगे चल रही चीन की तान ज़्होंगाई से बाजी ड्रॉ खेली है , यह हरिका का टूर्नामेंट में लगातार छठा ड्रॉ था और कुल मिलाकर सातवाँ ड्रॉ था , हालांकि इस ड्रॉ के चलते जहां तान 5.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रही है जबकि हरिका के साथ स्विट्जरलैंड की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक , जॉर्जिया की नाना दगनिडजे , उक्रेन की दोनों बहने मारिया और एना मुजयचूक 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है और ऐसे में अंतिम राउंड का खेल यह निर्णय करेगा की क्या तान आसानी से विजेता बन जाएंगी और दूसरे स्थान पर कौन रहेगा , अंतिम राउंड में हरिका का सामना जर्मनी की एलिज़ाबेथ से होगा जो की बहुत अच्छी लय में नहीं है ऐसे में हरिका के पास एक जीत और अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट के समापन का मौका है । वही तान के सामने अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक की चुनौती होगी ।

PunjabKesari