Sports

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज के सेमी फाइनल मुक़ाबले में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें पहले क्लासिकल गेम में विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना के साथ मुक़ाबला ड्रॉ के खेला है । काले मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा एक समय मुश्किल में नजर आ रहे थे पर 36वीं चाल में करूआना की एक गलत चाल का फायदा उठाते हुए प्रज्ञानन्दा नें शानदार वापसी की और 78 चालों तक चले मुक़ाबले के बाद आधा अंक बांटने में सफलता हासिल कर ली अब कल प्रज्ञानन्दा के पास सफ़ेद मोहरो से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने का मौका रहेगा ।

PunjabKesari

वही दूसरे सेमी फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें लगातार उलटफेर करते आए अजरबैजान के निजात अबासोव को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है और कल अब उन्हे फाइनल पहुँचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है ।