Sports

येरूशलम ,इज़राइल ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप का पहला दिन खास अच्छा नहीं रहा और पूल बी में खेल रहे भारत नें पहले दिन अपने दोनों मुक़ाबले ड्रॉ खेले । सबसे पहले भारत का सामना ग्रुप की सबसे कमजोर टीम इज़राइल से था पर इज़राइल नें शानदार खेल दिखाते हुए मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ पर रोक लिया । पहले बोर्ड पर विदित गुजराती मकसीम रोडश्तें से तो तीसरे बोर्ड पर एसपी सेथूरमन अवि-टल बोरुचोव्स्की के खिलाफ जीत के करीब जाकर फिसल गए और मुक़ाबला ड्रॉ रहा ,जबकि निहाल सरीन से तामिर नाबाटी नें तो अभिजीत गुप्ता से ओरी कोबो ने बाजी ड्रॉ खेली ।

 इसके बाद भारत का सामना पोलैंड से था ,पहले बोर्ड पर वोइटसजेक से विदित नें तो दूसरे बोर्ड पर निहाल नें पीओरून केस्पर से बाजी ड्रॉ खेली । तीसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन नें बार्तेल मतेउस्ज़ को पराजित कर भारत को बढ़त दिला दी पर चौंथे बोर्ड पर सेथुरमन की इगोर जानिक के हाथो हार से यह मैच भी 2-2 से बराबरी पर छूटा । पहले दिन के खेल के बाद पूल बी में अजरबैजान अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर चल रही है जबकि एक जीत और एक हार के साथ उज्बेकिस्तान दूसरे तो दो ड्रॉ के साथ भारत तीसरे स्थान पर चल रहा है । एक जीत एक हार के साथ यूएसए चौंथे ,एक ड्रॉ के साथ इज़राइल और पोलैंड चौंथे और पांचवें स्थान पर चल रहे है ।

Rank table

Rk. SNo FED   Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 1 AZE   Azerbaijan 2 2 0 0 4 5,5 20,5 7,5 16
2 6 UZB   Uzbekistan 2 1 0 1 2 4 17 3,5 9
3 3 IND   India 2 0 2 0 2 4 14 3,5 10,5
4 2 USA   United States 2 1 0 1 2 3,5 14,3 3,5 7
5 4 ISR   Israel 2 0 1 1 1 3,5 14 2 8,5
6 5 POL   Poland 2 0 1 1 1 3,5 13,3 2 9