Sports

सेंट लुईस,यूएसए ( निकलेश जैन ) में पहले ही राउंड में जीत दर्ज करके धमाकेदार शुरुआत करने वाली भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को दूसरे राउंड में उक्रेन की मारिया मुजयचूक से बेहद अप्रत्याशित और करारी हार का सामना करना पड़ा । काले मोहरो से खेल रही कोनेरु हम्पी नें किंग्स पान ओपनिंग के खिलाफ पेट्रोफ डिफेंस का सहारा लिया पर अपने राजा की ओर हुए आक्रमण नें उन्हे बड़े दबाव पर ला दिया और मात्र 34 चालों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । इस हार से हम्पी को रेटिंग में चार अंको का नुकसान हुआ है और वह विश्व लाइव रैंकिंग में दूसरे से चौंथे स्थान पर पहुँच गयी है । राउंड दो के अन्य परिणाम में रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें हमवतन गुनिना वालेंटीना को तो रूस की विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन लागनों काटेरयना नें अमेरिका की यिप कारिसा को पराजित किया जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून नें अमेरिका की इरिना कृष से ,तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से ड्रॉ खेला । दो राउंड के बाद मारिया ,काटेरयना ,दगनिडजे और कोस्टिनीयुक 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले तो जु वेंजून ,हम्पी ,हरिका ,इरिना कृष 1 अंक पर खेल रही है जबकि गुनिना और करिसा अभी तक खाता नहीं खोल पायी है । 


PunjabKesari

PunjabKesari