Sports

जालन्धर : क्रिकेट विश्व कप में सर्वप्रथम एक ओवर में 6 छक्के दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ओपनर हर्शल गिब्स ने लगाए थे। 2007 वल्र्ड कप के दौरान नीदरलैंड के बॉलर डॉन वैन बुंगे पर गिब्स का कहर बरपा था। आज इस वाक्ये को 12 साल पूरे हो गए हैं। गिब्स ने जिस गेंदबाज की खबर ली वह तब नीदरलैंड में एक क्लब का बॉलिंग कोच था। दरअसल हुआ यह कि टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले खेलने उतरी थी। गिब्स ने अपनी 46 गेंदों में 72 न की पारी के दौरान चार चौके और 7 छक्के लगाए थे। डॉन वैन पर गिब्स का कहर 30वें ओवर में टूटा था। गिब्स ने तब वैन की सभी 6 गेंदों पर छक्का लगाकर क्रिकेट विश्व कप का रिकॉर्ड बनाया था।

गिब्स की इस तूफानी पारी के कारण दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड के सामने 354 रन का बड़ा लक्ष्ण रखा था। जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के कहर बरपाते बॉलरों के आगे टिक नहीं पाई। और पूरी टीम महज 132 रन पर ऑल आऊट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 221 रन से जीता था। 
देखें वीडियो-