Sports
मुंबई, 19 फरवरी (भाषा) लगातार 18 मैचों में अजेय रहकर लीग शील्ड हासिल करने वाली मुंबई सिटी एफसी को रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने अंतिम लीग मैच में ईस्ट बंगाल एफसी से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।


ईस्ट बंगाल एफसी की जीत में विंगर महेश नौरेम सिंह ने 52वें मिनट में गोल किया और उन्हें ‘हीरो ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।


मुंबई सिटी एफसी की यह लगातार दूसरी हार है लेकिन इससे उसके शीर्ष स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उसके 20 मैचों में 14 जीत, चार ड्रा और दो हार से रिकॉर्ड 46 अंक हैं।

दूसरी तरफ इस जीत से ईस्ट बंगाल की टीम फिर से नौवें स्थान पर पहुंच गयी है। उसके 19 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और 12 हार से 19 अंक हो गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।