Sports

तौरंगा: न्यूजीलैंड में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए आई भारतीय हॉकी टीम आज उस समय चकित रह गई जब महान क्रिकेटर और भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ उनसे मिलने पहुंचे। दरअसल, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम भी न्यूजीलैंड में विश्व कप खेलने आई है और आज उसने पापुआ न्यू गिनी को दस विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

भारत ने पापुआ को 21.5 ओवर में आउट करने के बाद लक्ष्य आठ ओवर में हासिल कर लिया। अब मैच जल्दी खत्म हो गया, तो राहुल द्रविड़ ने आठ किलोमीटर दूर जाकर टॉरंगा में हॉकी टीम से मुलाकात की। हॉकी टीम बुधवार से शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट के लिए यहां है और द्रविड़ सीधा उस हॉकी ग्राउंड पर पहुंच गए जहां भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी।

हॉकी टीम के गोलकीपर और ओलिंपिक में टीम की कप्तानी कर चुके श्रीजेश ने ट्विटर पर राहुल द्रविड़ के साथ फोटो साझा किया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा ,‘‘ महान क्रिकेटर से मिलकर काफी हौसला अफजाई हुई। वह इतने विनम्र हैं कि हॉकी टीम का मनोबल बढाने यहां आए। शुक्रिया राहुल भाई ।’’