Sports

मुंबईः साथियान गनासेकरन और मणिका बत्रा 14 जून से शुरू हो रहे देश के अग्रणी टेबल टेनिस टूर्नामेंट सीएट यूटीटी के दूसरे सीजन में भारतीय पूल की अगुवाई करेंगे।   आयोजकों ने लीग के दूसरे सीजन के लिए गुरुवार खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की। विदेश से 24 खिलाडियों ने 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। यह लीग भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त है।

साथियान और मणिका के अलावा पुरुष वर्ल्ड नंबर-8 फ्रांस के साइमन गोउझे, चीनी ताइपे के लेजेंड चिह युवान चुआंग, आईटीटीएफ यूरोप्स टॉप-16 विमेंस विनर बेर्नाडट स्कोज भी अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगी। भारतीय पूल में देश के श्रेष्ठ 28 खिलाड़ी शामिल हैं। इनका नेतृत्व वर्ल्ड नंबर-49 साथियान और अचंत शरत कमल करेंगे। शरत आठ बार के नेशनल चैंपियन हैं जबकि साथियान आईटीटीएफ चैलेंजर स्पेनिश ओपन जीत चुके हैं। लीग का आयोजन करने वाले 11 स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन वीता दानी ने कहा,  हम इस साल सीएट यूटीटी के लिए साइमन गोउझे के साथ करार करके काफी खुश हैं। इस साल इस टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे।  

विदेशी खिलाडिय़ों में वर्ल्ड नंबर-11 हांगकांग के डू होई केम और 2017 आईटीटीएफ इंडिया ओपन विजेता जापान की साकुरा मोरी का भी नाम प्रमुखता से गिना जा सकता है। इस साल अरुना कादरी, जाआओ मेंटेरियो, कोउ ली, लियाम पिचफोर्ड, टियागो अपोलोनिया, जू होई केम, ली हो चिंग, सबीन विंटर और सोफिया पोल्कानोवा जैसी खिलाड़ी फिर से वापसी कर रहे हैं।