Sports

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व आॅलराउंडर शाहिद अफरीदी पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में अपने जलवे दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। शाहिद ने इस्लामाबाद यूनाइडेट के खिलाफ खेलते हुए मिस्बाह उल हक को क्लीन बोल्ड किया। जिसके तुरंत बाद उन्होंने जश्न नहीं मनाया बल्कि उनके प्रति सम्मान दिखाया। जश्न मनाने के लिए जैसे ही उन्होंने अपने हाथ उपर उठाए लेकिन अचानक से उन्होंने इसे पूरा न करते हुए अपने हाथ नीचे कर लिए। मिस्बाह को अंतरराष्ट्रीय टीम में शाहिद अफरीदी के अलावा सभी खिलाड़ी सम्मान देते हैं। 


300 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने
इन सबके बीच इस मैच में अफरीदी ने दो विकेट लेकर अपनी टी-20 करियर में 300 विकेट भी पूरे किए। बता दें कि अफरीदी टी-20 में 300 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान सोहेल तनवीर (289 विकेट) के नाम था। क्रिकेट के इस सबसे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (413), श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (348) और तीसरे नंबर हैं वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (317) हैं।